C.G. हाई कोर्ट के महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत ने दिया इस्तीफ़ा, राज्यपाल को भेजा त्यागपत्र
Share this
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन भारत ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र राज्यपाल को प्रेषित करते हुए संवैधानिक दायित्व निभाने के अवसर के लिए आभार व्यक्त किया। उनके इस्तीफ़े को राज्य की विधिक व्यवस्था और प्रशासनिक हलकों में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम माना जा रहा है।
अपने त्यागपत्र में प्रफुल्ल एन भारत ने लिखा कि वे महाधिवक्ता पद से इस्तीफ़ा दे रहे हैं और कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तथा मंत्रिमंडल के सहयोगियों के प्रति कृतज्ञ हैं। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष राज्य के हितों की रक्षा जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों को निभाने में उन्हें राज्य के वरिष्ठ नौकरशाहों की एक सक्षम टीम का निरंतर सहयोग मिलता रहा।
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उन्हें कार्यालय के सहयोगियों, अधिवक्ताओं और बार के सदस्यों का पूरा समर्थन प्राप्त हुआ, जिसके लिए वे हृदय से आभारी हैं। प्रफुल्ल एन भारत ने राज्य के प्रथम विधि अधिकारी के रूप में सेवा का अवसर देने के लिए महामहिम राज्यपाल का भी विशेष धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल द्वारा उन पर जो विश्वास किया गया, वह हमेशा उनके लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा।
महाधिवक्ता का यह इस्तीफ़ा प्रदेश की न्यायिक प्रणाली और प्रशासनिक निर्णय प्रक्रिया पर दूरगामी प्रभाव डालने वाला कदम माना जा रहा है। अब राज्य में नए महाधिवक्ता की नियुक्ति को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है।
