Share this
बिलासपुर- अमरकंटक से लौट रहे राजनांदगांव जिले के तीर्थयात्रियों की बस गुरुवार दोपहर गौरेला – पेंड्रा – परवाही कारीआम घाटी के पास पलट गई ।हादसे में 37 लोग घायल हो गए , आठ की हालत गंभीर हैं । सभी घायलों को अलग- अगल वाहनों से केंदा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया । इनमें से चार को बिलासपुर के सिम्स ( मेडिकल कालेज ) भेज दिया गया । पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है ।
राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ अंतर्गत ग्राम मदनपुर के ग्रामीण मध्य प्रदेश के अमरकंटक में नर्मदा दर्शन के लिए आए थे । नर्मदा दर्शन के बाद ग्रामीण अपने गांव लौट रहे थे । तीर्थ यात्रियों की बस गुरुवार की दोपहर गौरेला – पेंड्रा मरवाही जिले के कारीआम घाटी के पास पहुंची । घाटी में अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई । हादसे के बाद लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे । बस में सवार कुछ लोगों ने दूसरों की मदद की । इसी बीच वहां दूसरे वाहन से भी लोग पहुंच गए । किसी ने घटना की जानकारी पुलिस और संजीवनी एंबुलेंस को दी । इधर पास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए । पुलिस के वाहन और एंबुलेंस से घायलों को केंदा और रतनपुर के अस्पताल भेजा गया । वहीं , कुछ की स्थिति गंभीर होने पर सिम्स रेफर किया गया है ।
हादसे में भूमिका यादव , अनिता कुंवरिया सांहू भूमि साहू , गीतू साहू चिटफंड कंपनी महानदी ज्योति उपासे , सविता और राधा मरकाम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । वहीं ,कई लोगों को मामूली चोट आई है । इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है ।
बस को राजनांदगांव के ग्राम सिरभाही निवासी कमलेश वर्मा चला रहा था । बस अनियंत्रित होकर पलटी और घाटी से नीचे गिरने लगी। पेड़ ने बस को नीचे गिरने से बचा लिया। पेड़ के सहारे अटकी बस से लोगों को निकालकर सड़क पर लाया गया। वाहन के घाटी में गिरने पर बड़ा हादसा हो सकता था ।