Bus Accident: कोटा–लोरमी मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा: यात्री बस पलटी, 7 घायल, 2 की हालत गंभीर

Share this

बिलासपुर / मुंगेली। कोटा–लोरमी मुख्य मार्ग पर रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। खपराखोल के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के वक्त बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जो एक पारिवारिक चौथिया कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस कोटा की ओर से लोरमी की तरफ जा रही थी। इसी दौरान खपराखोल के पास अचानक चालक का नियंत्रण बस से हट गया, जिससे बस असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीण और राहगीर तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए।

हादसे के समय बस में महिलाएं, पुरुष और बच्चे समेत लगभग 40 यात्री सवार थे। बस पलटने से यात्रियों को जोरदार झटका लगा, जिससे कई लोग सीटों और खिड़कियों से टकरा गए। इस दुर्घटना में करीब छह से सात यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को लोरमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) लाया गया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए मुंगेली जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल दोनों की हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है।

इधर, हादसे की सूचना मिलते ही जूनापारा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। यह घटना तखतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जूनापारा चौकी की बताई जा रही है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।

Share this