बुंदेली, घोरपुरा, रजपुरा, कोहडिया का मुख्य सड़क मार्ग बदहाल, प्रशासन कर रहा हादसे का शिकार, सड़क मार्ग को दुरस्त करने जिला कलेक्टर को दिया आवेदन- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News मुंगेली: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले के सभी कलेक्टर को सड़क का मरम्मत करने का आदेश अपने लेवल में ठीक करने का कहा है, और अगर में किसी जिले के प्रवास पर जाता हूं और सड़क मरम्मत की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। इसी संदर्भ में आज मुंगेली जिले के कलेक्टर को बुंदेली, घोरपुरा, रजपुरा, कोहड़िया के बीच सड़क मार्ग को ठीक करने का आवेदन दिया।

बुंदेली नदी में बाढ़ आने के बाद पुल के दोनो तरफ का सड़क पानी में बह गया है और 5-5 फिट गड्ढा हो गया है, आने वाले दिनों में धान खरीदी शुरू होगा और धान खरीदी केंद्र बुंदेली होने के कारण किसानों को धान ले जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और इस मुख्य मार्ग पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे मौजूद है, जिससे बरसात के दिनों में इन गड्ढ़ों में पानी भर जाता है, जिसके चलते यातायात के साधनों को आवाजाही में अनेक दिक्कतों एवं परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिससे हर समय दुर्घटना की संभावना बनी रहती है,

वर्तमान बरसात के चलते गढ़ढों में भरें पानी की वजह से सड़कें और काफी जर्जर हो गई है, जिससे आम जन को आने जाने में अत्यंत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की स्थिति से अवगत कराने के लिए बृजेश सिंह परिहार, ग्राम पंचायत घोरपुरा के सरपंच व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Share this