भाठागांव में सूदखोर रोहित तोमर के अड्डे पर चला बुलडोजर, पुलिस-निगम की बड़ी कार्रवाई, जानिए पूरी खबर…NV News

Share this
NV News: राजधानी रायपुर के भाठागांव स्थित साईं नगर इलाके में रविवार सुबह प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कुख्यात सूदखोर और फरार अपराधी रोहित तोमर के ठिकाने पर नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने बुलडोजर चलाकर निर्माण को ढहा दिया।
बता दें, सुबह 9 बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में भारी पुलिस बल की मौजूदगी रही, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न फैले। रोहित तोमर लंबे समय से सूदखोरी और धमकी के मामलों में पुलिस के रडार पर था और कई मामलों में वांछित भी है।
निगम अधिकारियों ने बताया कि यह निर्माण अवैध रूप से किया गया था और इसे गिराने की कार्रवाई पहले से निर्धारित थी। प्रशासन की यह कार्रवाई माफियाओं और सूदखोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।
गौतलब स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और प्रशासन की इस कार्रवाई का समर्थन किया। फिलहाल, रोहित तोमर फरार है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अपराधियों के खिलाफ इसी तरह सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।