Bulldozer Action: न्यू बस स्टैंड के पीछे 75 अवैध मकानों पर कार्रवाई, उजड़े परिवारों का विरोध
Share this
बीजापुर। illegal houses demolition Bijapur, शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के तहत प्रशासन ने न्यू बस स्टैंड के पीछे बने अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है। अब तक करीब 20 मकानों को गिराया जा चुका है, जबकि कुल 75 अवैध मकानों को तोड़े जाने की कार्रवाई लगातार जारी है। अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है और प्रभावित परिवारों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
bulldozer action Chhattisgarh, कार्रवाई के दौरान कई महिलाओं और बच्चों की रोती-बिलखती तस्वीरें सामने आई हैं। महिलाएं सवाल उठा रही हैं कि अब वे अपने परिवार के साथ कहां जाएं। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था के मकान तोड़ना अमानवीय है।
illegal houses demolition Bijapur, पीड़ितों में शामिल गंगा माड़वी ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि वे पिछले चार वर्षों से अपने परिवार के साथ इसी इलाके में रह रहे थे। नक्सली हिंसा के चलते गांव छोड़ने के बाद उन्होंने बीजापुर में शरण ली थी। प्रशासन से चर्चा के बाद ही उन्होंने मकान का निर्माण कराया और नियमित रूप से टैक्स भी जमा किया जा रहा था।
Bijapur administration action, गंगा माड़वी के अनुसार, करीब तीन महीने पहले उन्हें मकान खाली करने का नोटिस मिला था, जिस पर मामला फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है। उनका यह भी दावा है कि उन्हें यह भरोसा दिलाया गया था कि अंतिम निर्णय तक मकान नहीं तोड़ा जाएगा, लेकिन इसके बावजूद अचानक बुलडोजर कार्रवाई शुरू कर दी गई। उन्होंने कहा कि यदि वे वापस गांव लौटते हैं, तो नक्सली उनकी जान ले सकते हैं।
Bijapur administration action, अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बीजापुर नगरपालिका, तहसीलदार और पुलिस बल के जवान मौके पर तैनात हैं। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए की जा रही है और आगे भी जारी रहेगी।
