हैवानियत: पति से अवैध संबंध के शक में महिला ने विधवा को अर्धनग्न कर गांव में घुमाया, चेहरे पर पोता गोबर..NV News

Share this

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले से एक रूह कंपा देने वाली अमानवीय घटना सामने आई है। यहाँ एक महिला ने अपने पति के साथ अवैध संबंधों का संदेह होने पर एक विधवा महिला की अस्मिता को सरेबाजार तार-तार कर दिया। ईर्ष्या और क्रोध में अंधी पत्नी ने न केवल पीड़िता के साथ बेरहमी से मारपीट की, बल्कि उसे अर्धनग्न अवस्था में पूरे गांव में घुमाया। इस शर्मनाक कृत्य के दौरान गांव की गलियों में तमाशबीनों की भीड़ जुटी रही, लेकिन किसी ने भी उस बेबस महिला की गरिमा बचाने का प्रयास नहीं किया।

हैवानियत की हदें तब पार हो गईं जब आरोपी महिला ने पीड़िता के चेहरे पर गोबर और कालिख मल दी। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला को लंबे समय से शक था कि उसके पति का उस विधवा महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसी बात को लेकर हुए विवाद ने इतना हिंसक रूप ले लिया कि आरोपी ने कानून को ताक पर रखकर सरेराह महिला को अपमानित किया। इस घटना ने जिले की कानून व्यवस्था और सामाजिक चेतना पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया है। पुलिस ने पीड़िता को रेस्क्यू कर उसकी चिकित्सकीय जांच कराई है और बयान दर्ज किए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, मुख्य आरोपी महिला और इस अपराध में उसका साथ देने वाले अन्य लोगों के विरुद्ध IPC की विभिन्न संगीन धाराओं के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है। पुलिस गांव के अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है ताकि घटना में शामिल हर चेहरे को बेनकाब किया जा सके।

इस खौफनाक वारदात के बाद पूरे जिले में तनाव और रोष का माहौल है। महिला संगठनों और स्थानीय ग्रामीणों ने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चलाने की मांग की है। पुलिस ने गांव में शांति बनाए रखने की अपील की है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें रवाना कर दी हैं। यह घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि समाज में निजी रंजिशें किस कदर हिंसक और अमानवीय रूप ले सकती हैं।

Share this

You may have missed