ब्रेकिंग: शिक्षक छात्रों से करता-छेड़छाड़ और अश्लील बातें, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share this

N.V. न्यूज़ बलौदाबाजार : जिले में एक प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक की ओर से छात्रों से छेड़छाड़ और अश्लील बातें करने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला लवन चौकी का है।


दरअसल 14 सितंबर को लवन के सरकारी स्कूल के प्रभारी प्रधान पाठक ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बुधवार को स्कूल की एक छात्रा ने बताई कि स्कूल के शिक्षक 32 वर्षीय चित्रकांत साहू उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील बातें कर रहा था। साथ ही अपने मोबाइल से दूसरी लड़कियों की फोटो दिखा कर तेरी भाभी है बोल रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर स्कूल के अन्य छात्राओं से भी पूछताछ करने पर उनके साथ भी आरोपी शिक्षक की ओर से पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम देना बताएं। इसकी जानकारी छात्राओं के अभिभावक को दिया गया है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी शिक्षक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी शिक्षक चित्रकांत साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी पेश किया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में लिया गया है।

Share this

You may have missed