ब्रेकिंग :बेश कीमती लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी, हाई प्रोफाइल तरीके विदेश ले जाने की तैयारी

Share this

N.V. न्यूज़: हरियाणा के पानीपत में बेशकीमती लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी का मामला सामने आया है। इस लकड़ी को विदेश भेजने की तैयारी की जा रही थी। इसकी सूचना कस्टम विभाग दिल्ली को भी दी गई है। पिछले 2 दिन से दिल्ली कस्टम विभाग की टीम और मैनेजमेंट मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि यह लकड़ी 2 कंटेनर के जरिए लुधियाना से लाई गई थी।

चंदन की तस्करी हवाई जहाज या पानी के जहाज से विदेश में की जानी थी
बिलिंग में लकड़ी की जगह लिखा हुआ था कुछ और सामान
बताया जा रहा है कि चंदन की यह लकड़ियां पंजाब के लुधियाना शहर से कंटेनर में लोड करवा कर यहां लाई गई थी। यहां से मालगाड़ी के जरिए इनको दूसरी जगह तक पहुंचाना था, जिसके बाद वहां से इनकी तस्करी दूसरे देशों में की जानी थी। इससे पहले ही जीटी रोड पर समालखा के पास लगते गांव झटीपुर में कॉन्टिनेंटल वेयर हाउस में रखी गई इस लकड़ी की बात सामने आ गई। यार्ड में रखे कंटेनरों की जब जांच पड़ताल की गई तो इनमें अन्य सामान के साथ चंदन की लकड़ियों के फट्टे भी बरामद हुए। हैरानी की बात यह है कि उनकी बिलिंग में लकड़ी की जगह अन्य सामान लिखा हुआ था, जबकि कंट्रोल रूम के अंदर सामान के बीच में चंदन की लकड़ी के कट्टे भरे हुए थे। बताया जा रहा है कि जो चंदन मिला है, वह बेशकीमती लाल चंदन है।

कंपनी के अधिकारियों पर मामले को दबाने का आरोप

कॉन्टिनेंटल वेयरहाउसिंग तीसरी सबसे बड़ी वेयरहाउस कंपनी बताई जा रही है, जिस का संचालन दुबई से होता है। जैसे ही मामला संज्ञान में आया तो मैनेजमेंट की ओर से दुबई में बैठे कंपनी के पदाधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया। इसके बाद से ही वेयर हाउस में आने जाने वाले कंटेनर्स की गहन जांच पड़ताल की जा रही है। मौके पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही वार्ड में कर्मचारियों से कंटेनर्स की जांच कराई जा रही है। लाल चंदन मिलने की खबर पूरे वेयरहाउस में आग की तरह फैल गई। कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी मामले को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। मामले का खुलासा ना हो, इसीलिए सुरक्षा पहले कहीं ज्यादा बढ़ा दी गई है।

Share this