ब्रेकिंग:Raipur”मोमिनपारा में गाय मांस की तस्करी, बजरंग दल और गौ रक्षकों का हंगामा, पुलिस जांच में जुटी”

Share this

NV news raipur:राजधानी के आज़ाद चौक थाना क्षेत्र के मोमिनपारा इलाके में देर रात बजरंग दल ने उस वक़्त हंगामा किया जब उन्हें ये सूचना मिली कि एक घर में गायों के मांस की तस्करी की जा रही है।

 

मौके पर पुलिस भी पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जांच की जा रही है, और जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। गौ रक्षकों ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर गायों की तस्करी और मांस बिक्री को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

इस मामलें की जानकारी देते हुए गौरक्षक ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि कुछ लोग घर के अंदर से गौ मांस बेच रहे थे। तभी बजरंग दल और गौ रक्षकों ने घर में घुसकर मामलें की सही जांच करने की और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।

इस तरह की घटनाएं लगातार छत्तीसगढ़ में हो रही है अभी कछ दिन पहले राजनांदगांव से पीछा करने पर ट्रक को दुर्ग कुम्हारी मैं रोका गया, जो गाय के चमड़े से भरी हई थी|

 

Share this

You may have missed