ब्रेकिंग न्यूज़: जोन आयुक्त ने व्यापारी संघ की ली बैठक समय पर टैक्स जमा करने की कही बात

Share this

N.V. न्यूज़ रायपुर : केंद्रीय जीएसटी (central GST) आयुक्तालय, की ओर से मंगलवार को व्यापार संघों के साथ सीजीएसटी आयुक्तालय (CGST Commissionerate), रायपुर के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी. बैठक के दौरान CGST भोपाल जोन के मुख्य आयुक्त नवनीत गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से व्यापार संघ के सदस्यों को संबोधित किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि टैक्स रिटर्न समय पर दाखिल किया जाना चाहिए और यदि अलग-अलग रिटर्न जैसे GSTR-1, GSTR2A, GSTR-3B और GSTR-9 में दर्शाए गए आंकड़ों में कोई विसंगतियां हैं, तो उन्हें ठीक किया जाना चाहिए और विवादों से बचने के लिए समयबद्ध तरीके से उनका समाधान किया जाना चाहिए.

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कर अनुपालन बढ़ाने के लिए व्यापार संघों के साथ हर महीने या दो महीने में ऐसी बैठकें आयोजित की जानी चाहिए. अपने संबोधन में उन्होंने फर्जी बिल पर भी चिंता व्यक्त की और सुझाव दिया कि संघों को अपने सदस्यों को इसके बारे में जागरूक करना चाहिए.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधान आयुक्त अतुल गुप्ता ने व्यापार संघों के सभी प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि विभाग हमेशा उन करदाताओं के साथ है जो ईमानदारी से और समय पर अपने कर का भुगतान करते हैं. यदि किसी करदाता को कोई समस्या है तो वह इसे विभाग के संज्ञान में लाए और आश्वासन दिया कि उसका शीघ्र समाधान किया जाएगा.

बैठक के दौरान ट्रेड एसोसिएशन के सदस्यों ने सीजीएसटी (CGST) से संबंधित अपनी चिंताओं से अवगत कराया और सीजीएसटी (CGST) कर प्रणाली में और अधिक सुधारों के लिए अपने सुझाव प्रस्तुत किए. उन्होंने यह अनुरोध भी किया कि उनके सुझावों और चिंताओं को वित्त मंत्रालय तक भेजा जाए. व्यापार संघों द्वारा यह सुझाव भी दिया गया कि सीजीएसटी (CGST) आयुक्तालय द्वारा समय-समय पर जीएसटी (GST) पर कार्यशालाओं का आयोजन किया जाना चाहिए, जिसमें विभागीय अधिकारी, व्यापार संघ के सदस्य और उनके सलाहकार भी भाग लें, ताकि वे जीएसटी (GST) से संबंधित नवीनतम संशोधनों से परिचित हो सकें, इससे कर अनुपालन बढ़ाने में मदद मिलेगी.

इस दौरान अभिनव अग्रवाल, अपर आयुक्त, श्रवण बंसल, अपर आयुक्त प्रतिमा सिंह, अपर आयुक्त, अजय अग्रवाल, उपायुक्त और सीजीएसटी आयुक्तालय रायपुर के अन्य अधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया और ट्रेड एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की शंकाओं का समाधान किया. साथ ही, बैठक के दौरान उठाये गए मुददों के संबंध में अपने सुझाव और सलाह भी दिए.

विभिन्न व्यापार संघ के प्रतिनिधि रहे मौजूद :

छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से अध्यक्ष- अमर परवानी, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंह देव, राम मानधन नीलेश मुंद्रा, शंकर बजाज, मनोज जैन, महेंद्र बागदोरिया, राजेंद्र खटवानी, हीरा मखीजा, प्रशांत गुप्त, अमित अग्रवाल उपस्थित रहे.

कोफेडेरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) से अध्यक्ष- जितेंद्र दोशी के साथ सदस्य अजय अग्रवाल, मांगेलाल माल, अमर गिडवानी, अवनीत सिंह, भरत जैन मौजूद रहे.

उरला इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से अध्यक्ष अश्विन गर्ग के साथ सदस्य सुनील जैन, सुभाष अग्रवाल, विक्रम जैन, नीरज अग्रवाल उपस्थित रहे.

Share this