ब्रेकिंग न्यूज: कर्ज़ से परेशान किसान ने अपने तीन बच्चों को मौत की हत्या करने के बाद खुद लगा ली फांसी- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News तेलंगाना: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के तंगुतूर गांव में एक पिता ने कथित तौर पर अपने तीन बच्चों की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 37 वर्षीय मृतक रवि पर कुछ वित्तीय कर्ज था और वह इस कारण से अवसादग्रस्त था। पुलिस का कहना है कि शवों को अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

शुरुआती जांच में पता चला कि पिछले कुछ वर्षों में मृतक ने अपने पैतृक गांव और अन्य गांवों के लोगों से धन घोटाला किया था। बताया जा रहा है कि रवि ने एक व्यावसायिक योजना शुरू की थी और निवेश पर उच्च रिटर्न का आश्वासन देकर लोगों से धन एकत्र किया था। हालांकि, वह देनदारों को रकम नहीं चुका सका और लोग उसके घर पर लगातार आने लगे और पैसे की मांग करने लगे। जिससे वह अवसाद में आ गया और रविवार रात उसने घर में अपने तीन बच्चों की हत्या कर दी और बाद में खुद भी पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Share this

You may have missed