ब्रेकिंग न्यूज़ :TI, SI और ASI का तबादला, देखें कहां किसे मिली जवाबदारी,,,

Share this

N.V. न्यूज़ गरियाबंद : नए पुलिस कप्तान अमित तुकाराम काम्बले ने पुलिसिंग व्यवस्था मजबूत करने TI, SI और ASI का तबादला किया है. लंबे समय से लाइन में मौजूद उप निरीक्षकों को फील्ड में जिम्मेदारी दी है. इस ट्रांसफर लिस्ट में 9 पुलिसकर्मी शामिल हैं. लाइन हाजिर रहे उप निरीक्षक नवीन राजपूत को फिंगेश्वर, उप निरीक्षक ताराचंद रजक को मैनपुर थाना प्रभारी बनाया गया है.

पांडुका में पदस्थ उप निरीक्षक भूषण चंद्राकर को छुरा थाने का जिम्मा दिया गया है. मैनपुर थाना प्रभारी रहे निरीक्षक सूर्यकांत भारद्वाज को पांडुका भेज दिया गया है. वहीं लगातार शिकायतों के चलते फिंगेश्वर में पदस्थ निरीक्षक सुशील मलीक को लाइन हाजिर कर रक्षित केंद्र वापस भेज दिया गया है.

Share this