ब्रेकिंग न्यूज़ :बागेश्वर धाम महाराज के परिवार को मिली जान से मारने की धमकी, जाने पूरा मामला-NV न्यूज़

Share this

N.V. न्यूज़ : इन दिनों बागेश्वर धाम के धीरेंन्द्र शास्त्री महाराज काफी चर्चा में हैं। जानकारी के अनुसार धीरेंन्द्र शास्त्री को नागपुर में एक व्यक्ति ने चुनौती दे दी थी। जिसके बाद लगातार कई साधु संत और नेता उनके समर्थन में आ गए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के एक रिश्तेदार को छतरपुर में धमकी मिली है।

दरअसल, बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के चचेरे भाई लोकेश गर्ग ने छतरपुर के बमीठा थाने में धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि लोकेश गर्ग को फोन पर धमकी दी गई है कि अपने परिवार के लोगों की तेरहवीं की तैयारी कर लो। जिसके बाद लोकेश गर्ग ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी शख्स ने धीरेंद्र शास्त्री को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस शख्स ने बाबा के परिवार को धमकी दी है, उसका पता लगाया जा रहा है। उस मोबाइल नंबर को भी ट्रेस किया जा रहा है, जिससे लोकेश गर्ग को फोन किया गया था।

Share this

You may have missed