ब्रेकिंग न्यूज़ :रूम पार्टनर सहेली ही निकली चोर, अपने फ्रेंड के साथ मिलकर की चोरी

Share this

N.V. न्यूज़ रायपुर : प्रार्थिया श्रेजल केशरवानी ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह आनंद नगर तेलीबांधा में अपनी साथी नंदीता मिंज के साथ रहती है तथा प्राईवेट नौकरी करती है। प्रार्थिया दिनांक 24.12.2022 को प्रातः 10.30 बजे अपने आफिस चली गई थी तथा प्रार्थिया की साथी नंदीता मिंज घर में ही थी।

प्रार्थिया शाम को ऑफिस से जब घर वापस आयी तो देखा की उसका लैपटोप उसके रूम में नही था तथा उसकी साथी भी घर में नही थी। कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थिया के घर अंदर प्रवेश कर उसका लैपटोप चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 31/23 धारा 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी तेलीबांधा के नेतृत्व में थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर घटना में संलिप्त प्रार्थिया की साथी नंदिता मिंज को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य साथी उमेश कुमार साहू उर्फ छोटू के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों आरोपी उमेश कुमार साहू उर्फ छोटू की भी पतासाजी कर पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का लैपटाॅप कीमती 25,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

01. कु. नंदिता मिंज उर्फ नंदू पिता स्व. जयनेन्द्र मिंज उम्र 22 साल निवासी नेपाल गेट चरचा कालोनी थाना चरचा बैकुंठपुर जिला कोरिया हाल पता आनंद नगर थाना तेलीबांधा रायपुर।

02. उमेश कुमार साहू उर्फ छोटू पिता मोहन लाल साहू उम्र 25 साल निवासी पुराना रिसदा बालको नगर थाना बालको जिला कोरबा।

Share this