ब्रेकिंग न्यूज: राहुल गांधी की “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में करेगी प्रवेश, राज्य सात जिलों से होकर गुजरेगी- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News रायपुर: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दूसरे चरण की तैयारियां तेज हो गई हैं. इस बार की यात्रा छत्तीसगढ़ से भी होकर गुजरेगी. राहुल गांधी की “भारत न्याय यात्रा” छत्तीसगढ़ में पांच लोकसभा सीटों को कवर करेगी. राज्य के पांच लोकसभा सीट के सात जिलों को कवर करेगी न्याय यात्रा। दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की बड़ी बैठक में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज और टीएस सिंहदेव भी शामिल होंगे।

छत्तीसगढ़ में 536 KM की होगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा:

5 दिनों में 7 जिले कवर करेंगे राहुल गांधी, हसदेव भी जा सकते हैं राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का रोड मैप तय हो गया है। मणिपुर से महाराष्ट्र तक की यात्रा छत्तीसगढ़ से भी होकर गुजरेगी। इस दौरान राहुल गांधी 5 दिन प्रदेश में यात्रा करेंगे।

पांच लोकसभा से गुजरेगी छत्तीसगढ़ में:

पुर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” को लेकर दिल्ली में चर्चा होगी. राहुल की यात्रा छत्तीसगढ़ के पांच लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. उन्होंने कहा कि यात्रा में हम सभी लोग शामिल होंगे. प्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा की तैयारियां शुरू की जाएगी. छत्तीसगढ़ की पांच लोकसभा सीटों को कवर करेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा।

बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, सरगुजा 

 

कांग्रेस ने शुरू की तैयारियां: 

हालांकि छत्तीसगढ़ में यात्रा का फाइनल रोड मैप अभी तय होना बाकि है. लेकिन यह यह यात्रा ओडिशा से छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी. छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” राज्य के रायगढ़ जिले में प्रवेश करेगी. राज्य के 7 जिलों से होकर राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा गुजरेगी।  बता दें कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें आती हैं. फिलहाल कांग्रेस के पास छत्तीसगढ़ में लोकसभा की दो सीटें हैं, जबकि 9 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. पार्टी को उम्मीद है कि इस यात्रा के बाद उनकी सीटें बढ़ सकती हैं. कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव का कहना है कि यात्रा के सार्थक परिणाम आएंगे और इस चुनाव में कांग्रेस का बेहतर प्रदर्शन दिखेगा. छत्तीसगढ़ में हमारा लक्ष्य कम से कम 5-6 सीट जीतने का है।

 

Share this