ब्रेकिंग न्यूज़: बहादुर कलारिन की जयंती पर एच्छिक अवकाश का प्रावधान, भूपेश बघेल ने की घोषणा

Share this

N.V. न्यूज़ रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अजा बड़ी घोषणा की है. अब बहादुर कलारिन की जयंती पर भी एच्छिक अवकाश का प्रावधान होगा। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल साइंस कालेज ग्राउंड में आयोजित प्रदेश स्तरीय कलार महासम्मेलन 2023 में शामिल हुए. जहां उन्होंने ये घोषणा की है. छत्तीसगढ़ में महुआ बोर्ड की स्थापना भी होगी।

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजित विधिक जागरूकता प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला का छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवं राज्यगीत के साथ शुभारंभ किया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया एवं छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक और छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेजकुंवर नेताम भी उपस्थित हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल का स्वागत राजकीय गमछे और औषधीय महत्व वाले सीता अशोक के पौधे से किया गया।

Share this