Breaking News: दुर्गाष्टमी के शुभ मुहूर्त पर बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू ने पहले सेट का भरा नामांकन- NV News
Share this
N.V.News बिलासपुर: दुर्गाष्टमी के शुभ मुहूर्त पर बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने मंगलवार को अपने पहले सेट का नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद लखनलाल साहू एवम् पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति जी भी मौजूद रहे।

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा,कि दुर्गाष्टमी के शुभ अवसर पर उनके द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। 18 अप्रेल को वो मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में पूरे लाव लश्कर के साथ उनके द्वारा दूसरे सेट का नामांकन पत्र दाखिल करेगें। इस दौरान तोखन साहु अपनी जीत को लेकर काफी आश्वस्त नजर आए।
