Share this
N.V news: NSUI ने कृषि महाविद्यालय के सामने जमकर हंगामा किया. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर के बाहर धरना देकर प्राचार्य पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. कार्यकर्ताओं के मुताबिक एसटीएससी वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए स्टेशनरी का पैसा कॉलेज प्रबंधन को मिलता है.लेकिन इसी पैसे को लेकर भ्रष्टाचार किया गया है. कार्यकर्ताओं ने छात्रों को दिए जाने वाली छात्रवृत्ति और स्टेशनरी राशि में घपले का आरोप लगाया है
कृषि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के मुताबिक एससीएसटी छात्रों को जो पैसा छात्रवृत्ति के रुप में मिलता है. उसी पैसे में से कटौती की गई है.जबकि दूसरे महाविद्यालयों में छात्रवृत्ति और स्टेशनरी का पूरा पैसा मिला है. सरकार की योजना में 750 रुपए की स्टेशनरी का सामान दिया जाना है. लेकिन पिछले चार साल से महाविद्यालय के किसी भी छात्र छात्राओं को ये सामान नहीं दिया गया है.अब छात्र छात्राएं स्टेशनरी और छात्रवृत्ति की मांग पर अड़े हैं. इस दौरान उन्होंने इसका जिम्मेदार प्राचार्य को माना है है