Share this
N.V.News बिलासपुर: भारतीय जनता पार्टी के बिलासपुर सांसद प्रत्याशी तोखन साहू की कल गुरुवार 18 अप्रैल को विशाल नामांकन रैली है अपनी विशाल नामांकन रैली के माध्यम से तोखन साहू कल बिलासपुर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे।
बिलासपुर सांसद प्रत्याशी तोखन साहू की विशाल नामांकन रैली 18 अप्रैल को सुबह 11 बजे जगन्नाथ मंगलम पुराना बस स्टैंड से प्रारंभ होकर नेहरू चौक में समाप्त होगी। इस विशाल नामांकन रैली के माध्यम से सांसद प्रत्याशी तोखन साहू अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे और बिलासपुर लोकसभा सीट से अपनी जीत की दावेदारी मजबूत करेंगे।
इस नामांकन रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, बिलासपुर के विधायक अमर अग्रवाल सहित प्रदेश एवं जिले के सभी वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित होंगे।