Share this
N.V. न्यूज़ भोपाल में बिना आईडी गरबा में नो-एंट्री रहेगी। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवनिया ने गरबा आयोजको को बिना आईडी प्रवेश नहीं देने का निर्देश दिया है। कलेक्टर ने कहा कि गरबा में शामिल होने के लिए पहचान पत्र आवश्यक रूप से लाना होगा। नियमों का उलंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी। साथ ही कलेक्टर ने तेज़ आवाज को लेकर भी निर्देश दिए।
कलेक्टर के फैसले को लेकर प्रदेश की सियासत भी गर्मा गई है। बीजेपी ने कलेक्टर के फैसले का स्वागत किया है। बीजेपी ने कहा कि पहचान पत्र दिखाने का निर्णय अच्छा फैसला है। गरबा एक सार्वजनिक कार्यक्रम है। सामाजिक ताना-बाना न बिगड़े इसलिए ये फैसला लिया गया है। पिछली बार काफी आरोप-प्रत्यारोप हुए थे। पिछले विवादों को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला सही है।
बता दें कि भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने गरबा में एंट्री आईडी देखकर करने की मांग की थी। हिंदूवादी संगठनों की मांग के बाद कलेक्टर ने ये फैसला लिया है। भोपाल में अब आईडी कार्ड देख कर ही गरबा में एंट्री होगी।