Share this
N.V. न्यूज़ धमतरी : 2 सितंबर को सिहावा के पास हाईवे पर ज्योति प्रकाश साहू (33) की लाश विक्षिप्त अवस्था में पड़ा मिला था, हत्या की संदेह पर पुलिस ने जांच शुरू किया. महज 48 घंटों के भीतर ही हत्या की चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. हत्या के पीछे का कारण पैसे की लेनदेन था, आरोपी लोकेश उधार लिए हुए पैसे को नहीं देना चाहता था इसलिए ज्योति की हत्या करने के लिए 2 लाख में सुपारी दिया था.
जाने पूरा मामला
मृतक ज्योति प्रसाद साहू पेटी ठेकेदारी का काम करता था, इसके अलावा दूसरों को ब्याज पर वैसे भी देता था. करीब डेढ़ साल पहले सिरसीदा निवासी लोकेश कुमार टोंडरे से जान पहचान हुआ था. लोकेश का खुद का मोबाइल दुकान था जिसे वह बढ़ाना चाहता था, इसी सिलसिले से लोकेश ने ज्योति प्रसाद साहू से 10 लाख रुपए की मांग किया था, इसके बदले में पार्टनरशिप का ऑफर दिया था.इस बात पर दोनों राजी हो गए.
इसी दौरान मृतक ज्योति प्रसाद को व्यापार में नुकसान हो गया, जिसके बाद लोकेश से पैसा वापस करने की बात कहा लेकिन, लोकेश के पास पैसा नहीं होने पर देने में असमर्थता जताया. जिस पर मृतक ज्योति ने जल्द ही पैसा वापस करने का दबाव बनाया, नहीं देने पर 10% ब्याज देने की बात कहा. आखिरी में दोनों के बीच में इस बात पर सुलह हो गया कि आरोपी आलोक मृतक ज्योति प्रसाद साहू को हर महीने ₹100000 देगा जिसमें ₹50000 ब्याज का होगा और बाकी 50000 मूलधन का होगा.
कुछ महीने तक सब कुछ ठीक चला
जानकारी के अनुसार आरोपी लोकेश 6 महीने तक एक -एक लाख रुपए लौटए, फिर मृतक ज्योति प्रसाद ने कहा कि अब तक वह सिर्फ ब्याज ही चुका रहे थे, मूलधन पूरा चुकाना बाकी है. इस बात पर लोकेश काफी गुस्सा हो गए और परेशान रहने लगे
2 लाख में दी हत्या की सुपारी
आरोपी ने पारिवारिक रिश्तेदार मुंगेली निवासी नाबालिग बालक को सारी बात बताई और बोला कि ज्योति प्रकाश साहू को किसी तरह रास्ते से हटाने के लिए दो लाख रूपये देगा, इतने में नाबालिग बालक बोला आपका काम हो जायेगा। आरोपी नाबालिग अपनी पहचान के मुंगेली निवासी अमर सिंह को मामले की जानकारी दी इस बात पर उन्होंने की हां कर दी. अमर सिंह अपने एक और साथी प्रदीप कुमार को भी अपने साथ मिला लिया.
1 अगस्त को हत्या की प्लानिंग
सभी आरोपी नाबालिग, लोकेश कुमार टोंडरे, अमर और प्रदीप कुमार चारों आरोपियों ने मिलकर हत्या की साजिश रची. इसी बीच नाबालिग शराब लेने के लिए चला गया, फिर चारों मिलकर शराब पी. जिसके बाद आरोपी लोकेश, ज्योति प्रसाद को लेने के लिए चला गया जैसे ही दोनों सिंहावा के सीतला मंदिर के पास पहुंचे योजना अनुसार सभी आरोपी मिलकर डंडे और पत्थर से हमला कर दिया, घटना में ज्योति प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई.
ऐसे हुआ खुलासा
मृतक ज्योति प्रसाद साहू एक व्यापारी था साथ ही की वह प्याज का भी काम करता था, जिसके चलते वे कई लोगों को ब्याज पर पैसा दिया हुआ था. जांच से पता चला कि लोकेश कुमार टोंडरे को भी 1200000 रुपए ब्याज पर दिए हुए हैं, जिसके बाद पूछताछ किया गया आरोपी आलोक ज्यादा समय तक सच को नहीं छुपा पाया और हत्या करने की जुर्म को कबूल कर लिया.
सिंहवा थाना प्रभारी लेख राम ठाकुर ने बताया कि 2 अगस्त की सुबह को विक्षिप्त अवस्था में एक लाश मिला था. शव को देख कर हत्या की आशंका हुआ, जिसके बाद जांच पड़ताल शुरू किया गया. पोस्टमार्टम में भी चोट से के कारण हत्या होना पाया गया. जांच में पता चला कि लोकेश के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था, चूंकि राशि बहुत ज्यादा था इसलिए हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया, आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए तीन और लोगों को हत्या में शामिल होने की बात कबूल की.
आरोपियों के नाम
01. लोकेश कुमार टोंडरे पिता कैलाश टोंडरे उम्र 29 वर्ष साकिन सिरसिदा थाना सिहावा जिला धमतरी (छ० ग०) ,
02. अमरसिंग जांगड़े पिता हेमंतदास जांगड़ें उम्र 48 वर्ष साकिन बोधापारा थाना लालपुर जिला मुंगेली
03. प्रदीप कुमार पाटले पिता प्रेमनारायण पाटले उम्र 40 वर्ष साकिन सुखाताल थाना लालपुर जिला मुंगेली , एवं नाबालिक