Share this
N.V.News नई दिल्ली: कांग्रेस ने बीते सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार 986 करोड़ रुपये की लागत से पेगासस जैसा जासूसी सॉफ्टवेयर ‘कॉग्नीटे’ (Cognyte) खरीदने की कोशिश कर रही है. पार्टी का आरोप है कि इसका इस्तेमाल राजनेताओं, मीडिया, कार्यकर्ताओं और गैर सरकारी संगठनों की जासूसी करने के लिए किया जाएगा.कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘चूंकि पेगासस बदनाम हो गया है, इसलिए ‘मिनिमम गवर्नेंस-मैक्सिमम सर्विलांस’ वाली सरकार बाजार में एक नए स्पायवेयर की तलाश कर रही है. कॉग्नीटे स्पायवेयर को खरीदने में हमारा-आपका 986 करोड़ रुपये खर्च होगा।’
कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर पेज पर खेड़ा के हवाले से कहा, ‘इस देश के जो ‘2 जासूस’ हैं, उन्हें किसी पर भरोसा नहीं है. इसलिए ये हमारे और आप जैसे करदाताओं का करोड़ों रुपये जासूसी सॉफ्टवेयर खरीदने में लगा रहे हैं. ये ऐसा इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि शहंशाह को डर है कि कहीं उसका झूठ का खोखला महल हमारे एक सच से गिर न जाए।’
एक अन्य ट्वीट में सरकार से कुछ सवाल पूछे गए हैं, ‘1. क्या कॉग्नीटे से कुछ संचार उपकरण खरीदे गए हैं? अगर हां, तो किस मंत्रालय ने खरीदे, कितना खर्च हुआ? 2. क्या एक नए स्पायवेयर को अंतिम रूप देने का विचार है? 3. क्या किसी मंत्रालय ने रिक्वेस्ट ऑफ प्रपोजल जारी किया? यदि हां तो वह कौन सा मंत्रालय है?’