ब्रेकिंग न्यूज: अडानी महाघोटाले पर लोकसभा में हंगामे के बीच स्थगित हुई लोकसभा की कार्यवाही, विपक्ष JPC मांग पर अड़ा- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News नई दिल्ली: केंद्र सरकार को घेरने के लिए विपक्ष संसद में लगातार अदाणी से जुड़े मु्द्दों को उठा रहा है। इसी के मद्देनजर कई विपक्षी दलों के नेताओं ने बुधवार को संसद भवन से ईडी कार्यालय तक विरोध मार्च निकालने और अदाणी मामले में जांच एजेंसी को शिकायत सौंपने का फैसला किया।

अडानी महाघोटाले पर लोकसभा में आज भी हंगामे का दौर बना रहा और विपक्षी सांसदों ने अडानी महाघोटाले पर जेपीसी की मांग तो लेकर अड़े रहे जिसके कारण लोकसभा में हंगामे की स्थिति बनी रही और लोकसभा की आगे की कार्यवाही की स्थगित की गई।

जेपीसी की मांग पर अड़ा विपक्ष:
बता दें कि कांग्रेस समेत विपक्षी दल अदाणी मामले की जांच के लिए जेपीसी की मांग कर रहे हैं। मौजूदा बजट सत्र में भी विपक्षी दल अदाणी मामले पर मुखर हैं। वहीं सत्ता पक्ष लंदन में दिए बयान को लेकर राहुल गांधी से माफी की मांग कर रहा है। जिसके चलते संसद नहीं चल पा रही है। कांग्रेस अदाणी मामले पर खासी सक्रिय होकर विरोध कर रही है। इस मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिशों में जुटी है और देशभर में प्रदर्शन कर रही है। विभिन्न प्रदेशों में कांग्रेस कमेटी अदाणी मामले पर विरोध मार्च निकाल रही हैं। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी सदन में लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

Share this