Share this
N.V. न्यूज़ छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर में NTPC प्रबंधन की लापरवाही सामने आया हैं। जहा विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर विश्वकर्मा पूजा के लिए मजदूरो को कोरबा से मालगाड़ी में सामान की तरह भरकर लाया जा रहा था।
सीपत NTPC में शनिवार को विश्वकर्मा जयंती पर इंजीनियरिंग विभाग में पूजा-अर्चना के साथ भंडारे का भी कार्यक्रम था। जिसके तहत इस कार्यक्रम में ठेका कंपनी में काम करने वाले मजदूरों को भी बुलाया गया था। जिसमें विश्वकर्मा जयंती मनाने कोरबा से मजदूरों को मालगाड़ी में भर कर लाया गया था। NTPC प्रबंधन की यह लापरवाही मजदूरों की जान पर बन सकती थी।NTPC के जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण रंजन भारती से उनका राय जानने के लिए उनसे संपर्क किया गया। लेकिन संपर्क नहीं हो सका है।NTPC प्रबंधन ने रेलवे से अनुबंध कर कोरबा तक अपना अलग रेल लाइन बनाया है। इस रेलवे लाइन में कोयला ढुलाई के लिए सिर्फ मालगाड़ियां ही चलती है।
NTPC के कार्यक्रम में ठेकेदारों के सुपरवाइजर और मजदूर भी हिस्सा लिए थे। कोरबा जिले के दीपका से ठेका श्रमिकों को खुली मालगाड़ी में सामान की तरह लाया गया था। मजदूरों को इस सफर में जान का खतरा भी हो सकता था। विश्वकर्मा भगवान की दया है कि सभी मजदूर सकुशल लौट गए।