Breaking news: पत्रकार को मिला धमकी भरा पत्र, पत्रकरिता छोड़ दे…NV news

Share this
NV News Breaking news नारायणपुर: जिले के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एक पत्रकार (Journalist) को स्पीड पोस्ट के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है। पत्रकार के पास जो धमकी भरा पत्र पहुंचा है, उसमें लिखा है कि मरने के लिए तैयार हो जा, ज्यादा समय नहीं है तेरे पास, या फिर(Journalist) पत्रकारिता छोड़ दे।
Breaking news दरअसल, पत्रकार (Journalist) रवि साहू ने बताया कि, 6 अप्रैल की सुबह 11 बजे उसके घर पोस्टमैन एक लिफाफा लेकर आया। प्रेषक में किसी मो. इस्माइल का नाम लिखा हुआ था। जब लिफाफा खोलकर देखा तो उसमें सफेद कागज में नीली स्याही से धमकी लिखा था। रवि ने बताया कि, उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। वह किसी मोहम्मद इस्माइल को नहीं जानता है। यह लेटर मिलने के बाद SP को लिखित में आवेदन दिया है। साथ ही चुनाव का समय है, ऐसे में कवरेज करने जाना है। इस लेटर के बाद से जान का खतरा बना हुआ है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।