Share this
N.V.News नई दिल्ली: इजराइली सेना के मिसाइल हमले की चपेट में मंगलवार देर रात गाजा सिटी का एक अस्पताल आ गया। इससे अस्पताल में 500 लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार हमला अल अराबी बैपटिस्ट अस्पताल पर हुआ। इजरायली सेना के हमले से बचने के लिए लोगों ने अस्पताल में शरण ली थी। लोगों को उम्मीद थी कि ईसाई मिशनरीज के अस्पताल पर इजरायली सेना हमला नहीं करेगी। फिलिस्तीन ने तीन दिन का शोक घोषित किया है। गाजा के अधिकारियों ने आशंका जताई कि अस्पताल के मलबे में बड़ी संख्या में लोग दबे हो सकते हैं, इससे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
स्थानीय लोगों ने बताया है कि अस्पताल के एक हॉल में हमले से बचने के लिए लोगों ने शरण ले रखी थी. अस्पताल के एक डॉक्टर से बताया कि यहां करीब 4,000 लोग शरण लिए हुए थे।
उन्होंने कहा है कि अब अस्पताल में 80 फ़ीसदी सेवाएं प्रभावित हैं और सैकड़ों लोग विस्फोट के बाद या तो मारे गए हैं या घायल हैं. फ़लस्तीनी मीडिया में आई ख़बरों में बताया गया है कि फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अस्पताल पर हुए हमले के बाद तीन दिन के शोक की घोषणा की है।