Breaking news: मुंगेली में अमानवीय घटना,सिंगबांधा में कचरे से मिला नवजात जानिए पूरी खबर

Share this
NV news: Mungeli, मुंगेली ज़िले के सिंगबांधा गांव में बीती रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई। गांव के बाहर कचरे के ढेर में एक नवजात शिशु मिला। बताया जा रहा है कि अंधेरे का फायदा उठाकर किसी ने मासूम को यहां फेंक दिया।
गांववालों की नज़र जब शिशु पर पड़ी तो तुरंत हड़कंप मच गया। लोगों ने बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालकर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। फिलहाल नवजात स्वस्थ बताया जा रहा है
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना बेहद अमानवीय और समाज को झकझोरने वाली है। ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।