ब्रेकिंग न्यूज: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन सैनिकों में झड़प, 30 से अधिक जवान घायल- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News अरुणाचल प्रदेश: अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीन बॉर्डर से बड़ी खबर सामने आ रही है. बॉर्डर पर भारत और चीनी सैनिकों के बीच झड़प की खबर आ रही है. ये झड़प हाल ही में तवांग के करीब हुई है. झड़प में दोनों देशों के सैनिकों के घायल होने की जानकारी मिल रही है. रक्षा मंत्रालय के अनुसार ये घटना 9 दिसंबर 2022 की है।

इस झड़प में भारत के करीब 30 से अधिक सैनिक घायल हुए हैं. वहीं चीन के भी कई सैनिक घायल हुए हैं. हालांकि भारत का कोई भी सैनिक गंभीर नहीं है. इस झड़प के बाद भारत के कमांडरों ने शांति बहाल करने के लिए चीन के कमांडर के साथ फ्लैग मीटिंग की है. इससे पहले अक्टूबर 2021 में अरूणाचल प्रदेश के यांगसे में भी दोनों देशों के सैनिकों में विवाद हुआ था।

जानकारी के मुताबिक गश्त पर निकले चीनी सैनिक भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे, जिसका भारत के जवानों ने विरोध किया. इस दौरान दोनों सेनाओं के बीच झड़प भी हुई. इस झड़प में दोनों देशों की सेनाओं के कुछ जवान जख्मी हुए हैं. रक्षा मंत्रालय के अनुसार दोनों देश के सैनिक कुछ ही देर में घटनास्थल से पीछे हट गए. घटना के बाद इंडियन आर्मी के कमांडर और चीनी कमांडर ने निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार फ्लैग मीटिंग की. ताकि इलाके में शांति बहाल की जा सके।

Share this