ब्रेकिंग न्यूज़: भीड़ में अंधाधुंध फायरिंग,32 लोगों की मौत,

Share this
नई दिल्ली : थाईलैंड में एक चाइल्ड सेंटर में हुई मास शूटिंग में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है. इनमें बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस प्रवक्ता ने बताया है कि ये गोलीबारी देश के पूर्वोत्तर प्रांत में हुई है.
देश के नोंग बुआ लाम्फू प्रांत के एक चाइल्ड सेंटर में गुरुवार को हुई सामूहिक गोलीबारी में बच्चों समेत 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. माना जा रहा है कि हमलावर बैंकॉक लाइसेंस प्लेट के साथ एक सफेद पिकअपर भाग गया था. गाड़ी का नंबर 6499 बताया जा रहा है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि अगर किसी ने इस नंबर की पिकअप गाड़ी देखी है तो 192 पर कॉल करके जानकारी दे.
https://twitter.com/ChaudharyParvez/status/1577932443142696960?t=C-rm0rTq880iidkul6wTPA&s=19