Share this
N.V.News नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने पहलगाम में टूरिस्टों पर आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर में कई आतंकियों को मौत के घाट उतारा। भारत सरकार ने आज ब्रीफिंग कर ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के नाम बताए…..
1. मुदस्सर खडियान उर्फ अबू जुंदाल: लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी। मुरीदके में मरकज तैयबा का प्रभारी था। यह 26 नवंबर 2008 मुंबई में हुए आतंकी हमले में शामिल था। पाकिस्तानी सेना ने अंतिम संस्कार में इसे गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
2. हाफिज मुहम्मद जमील: जैश-ए-मोहम्मद का बड़ा आतंकवादी। मौलाना मसूद अजहर का सबसे बड़ा साला। बहावलपुर में मरकज सुब्हान अल्लाह का प्रभारी। युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और फंडिंग में सक्रिय था।
3. मोहम्मद यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद जी, मोहम्मद सलीम, घोसी साहब: जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी और मसूद अजहर का साला। आतंकी संगठन में हथियारों के प्रशिक्षण का प्रभारी। जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों में शामिल था और IC-814 विमान अपहरण यानी कंधार हाईजैक की साजिश रचनेवालों में शामिल था।
4. खालिद उर्फ अबू अकाशा: लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी। अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी में शामिल था। जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों में शामिल। फैसलाबाद में अंतिम संस्कार हुआ। इसमें पाकिस्तानी सेना के अधिकारी भी शामिल हुए।
5. मोहम्मद हसन खान: जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी। पिता PoK में JeM का ऑपरेशनल कमांडर मुफ्ती असगर खान कश्मीरी। मो. हसन की जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों की योजना में अहम भूमिका थी।