Share this
N.V.News नई दिल्ली: विपक्षी गठबंधन इंडिया ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर मंगलवार (19 दिसंबर) को प्रस्ताव पास किया. इसमें ईवीएम (EVM) की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए हैं।
प्रस्ताव में कहा गया है कि गठबंधन इंडिया की पार्टियों ने ईवीएम के डिजाइन और संचालन से जुड़े कई महत्वपूर्ण सवालों को लेकर चुनाव आयोग को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा है. दुर्भाग्य से चुनाव आयोग ने इस ज्ञापन पर इंडिया के प्रतिनिधिमंडल से मिलने में रुचि नहीं दिखाई।
प्रस्ताव में कहा गया है, ”इंडिया की पार्टियां दोहराती रही है कि ईवीएम की कार्यप्रणाली की पवित्रता पर कई तरह के संदेह है. इन्हें कई विशेषज्ञों और प्रोफेशनल्स ने भी उठाया है।”
प्रस्ताव में कहा, ”हमारा सुझाव बेहद सरल और स्पष्ट है. वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) पर्चों को बॉक्स में गिराने की बजाय, इसे मतदाताओं को सौंप दिया जाना चाहिए. अपने द्वारा विकल्प को सत्यापित करने के बाद इसे एक अलग मतपेटी में रख देगा. इसके बाद वीवीपीएटी पर्चियों की 100 प्रतिशत गणना की जानी चाहिए. ऐसा होने से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव में लोगों का पूर्ण रूप से विश्वास बहाल होगा।” दरअसल, विपक्षी दल कई बार ईवीएम में गड़बड़ी का दावा करते हुए सवाल उठा चुकी है।