ब्रेकिंग न्यूज: अगर बृजभूषण या उसके जैसा कोई भी WFI अध्यक्ष रहता है तो मैं इस कुश्ती को त्यागती हूँ, साक्षी मलिक ने कहा, देखे वीडियो क्या कहा- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News नई दिल्ली: भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है. भारतीय रेसलिंग फेडरेशन के नए अध्यक्ष के रूप में संजय सिंह ‘बबलू’ को चुने जाने के बाद साक्षी मलिक ने ये बड़ा ऐलान किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि मैं कुश्ती से संन्यास ले रही हूं क्योंकि WFI चुनाव में बृजभूषण जैसा ही जीत गया है. बता दें कि WFI के नए अध्यक्ष संजय सिंह बृजभूषण शरण सिंह के करीबी सहयोगी हैं।

साक्षी मलिक ने क्या कहा-
WFI के चुनाव के बाद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पहलवानों- बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. पीसी को संबोधित करते हुए साक्षी ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा,

“पूरे दिल से लड़ाई लड़ी. लेकिन अगर प्रेसिडेंट बृज भूषण जैसा आदमी ही रहता है, जो उसका सहयोगी है, उसका बिजनेस पार्टनर है, वो अगर इस फेडरेशन में रहेगा तो मैं अपनी कुश्ती को त्यागती हूं. आज के बाद मैं कभी भी आपको वहां नहीं दिखूंगी।”

 

उन्होंने आगे कहा, “हमने महिला अध्यक्ष की मांग की है. अगर अध्यक्ष महिला होगी तो उत्पीड़न नहीं होगा. लेकिन, पहले महिलाओं की भागीदारी नहीं थी और आज आप सूची देख सकते हैं, एक भी महिला को पद नहीं दिया गया. हम पूरी ताकत से लड़े थे लेकिन ये लड़ाई जारी रहेगी. नई पीढ़ी के पहलवानों को लड़ना होगा।”

इसके साथ ही बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन में साथ देने के लिए उन्होंने सभी लोगों का आभार जताया और कहा कि “हम 40 दिनों तक सड़कों पर सोए और देश के कई हिस्सों से बहुत सारे लोग हमारा समर्थन करने आए. हम नहीं जीत पाए पर आप लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद।

संजय सिंह बने भारतीय कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष:

हालांकि इससे पहले बृजभूषण शरण सिंह ने भी दावा किया था कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ही बनेंगे। आपको बता दें कि संजय सिंह सबसे पहले 2008 में वाराणसी कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष बने थे। उसके बाद जब यूपी में साल 2009 में कुश्ती संघ बना तो बृजभूषण शरण सिंह प्रदेश अध्यक्ष बने थे और संजय सिंह उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली थी।

Share this