ब्रेकिंग न्यूज: अडानी महाघोटाले पर संसद में भारी गतिरोध, अडानी मुद्दे पर विपक्षी सांसदों का संसद से ED कार्यालय तक पैदल मार्च- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र के तीसरे दिन लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे की वजह से दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। विपक्ष के नेताओं ने अडाणी मामले की JPC से जांच की मांग को लेकर हंगामा किया। वहीं सत्ता पक्ष ने लंदन में राहुल गांधी के दिए बयान पर माफी की मांग की। इससे पहले सोमवार और मंगलवार को भी संसद की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गई।

सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पार्लियामेंट ऑफिस में विपक्ष के 18 दलों की बैठक हुई। इसमें अडाणी मामले पर JPC की मांग और विपक्ष के नेताओं पर ED और CBI की कार्रवाई को लेकर सरकार पर और दबाव बनाने पर सहमति बनी। विपक्षी दल आज ED ऑफिस तक पैदल मार्च करेंगे और जांच एजेंसी को अडाणी मामले की शिकायत करेंगे।

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी आज विदेश से लौट आए हैं और संसद सत्र में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि राहुल मार्च के शुरुआत में 7 दिन के ब्रिटेन दौरे पर थे। उसके बाद वो कहां गए, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

ईडी ऑफिस तक कथित विपक्ष के मार्च को लेकर उद्धव गुट की शिवसेना के नेता संजय राउत ने इस मार्च को जरूरी बताया है. उन्होंने कहा, ये मार्च जरूरी है, ये ईडी कार्यालय की तरफ हमारा प्रतिनिधित्व होगा. जिस तरह से देश में BJP की सरकार अपने राज्य के विरोधियों को टारगेट कर रही हैं जैसे कि सत्ताधारी लोग दूध के धुले हैं. हमारे जैसे लोग जो उनसे सवाल करते हैं उन्हें वो टारगेट करते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ऑफिस में मीटिंग कर रहे हैं विपक्षी सांसद:
राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद कक्ष में अडानी विवाद को लेकर बैठक चल रही है। दोपहर साढ़े 12 बजे विपक्ष के सांसद ईडी की तरफ मार्च के लिए संसद भवन से निकलेंगे।

ED ऑफिस के बाहर भारी सुरक्षा:

विपक्षी दलों के संसद से ED कार्यालय तक पैदल मार्च के मद्देनजर रखते हुए केंद्र सरकार ने ED कार्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। दिल्ली में विपक्षी नेताओं के विरोध मार्च को देखते हुए ईडी कार्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है।

 

 

 

 

Share this