ब्रेकिंग न्यूज: गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई की पुलिस सुरक्षा के बीच गोली मारकर हत्या, देखे वीडियो- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News प्रयागराज: गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना उस वक्त हुई, जब दोनों आरोपी भाईयों को मेडिकल चेकअप के लिए पुलिस यहां लेकर आई थी. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक कोई आया और दोनों भाईयों पर फायरिंग करते हुए निकल गया. पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई. डीसीपी के अनुसार, मामले में फिलहाल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके आगे कुछ भी बताने से उन्होंने फिलहाल इनकार कर दिया।

 

दरअसल, दोनों आरोपियों का मेडिकल जांच के लिए लाया गया था और इसी दौरान वहां मौजूद मीडिया से वे बात कर रहे थे, तभी अचानक से कुछ लोग आए और पहले तो उनलोगों ने अतीक के सिर में गोली मारी और फिर अशरफ पर भी फायरिंग की. बताया जा रहा है कि कुल 10 राउंड फायरिंग हुई है. इस हमले में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. हमला करने से पहले कुछ लोगों ने नारेबाजी भी की थी।

पुलिस ने बताया कि मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपी पत्रकारों की भीड़ के बीच से निकले और अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या करने के बाद अपने हाथों को ऊपर कर आत्मसमर्पण कर दिया. दोनों भाईयो की हत्या ऐसे समय में हुई है, जबकि 13 अप्रैल को ही झांसी में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के साथ मुठभेड़ में अतीक अहमद के बेटे असद और उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अन्य आरोपी गुलाम की मौत हो गई थी. दोनों के शव को शनिवार सुबह दफनाया गया. घटना के वक्त अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज की सीजेएम अदालत में पेशी हो रही थी।

 

उल्लेखनीय है कि प्रयागराज के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश गौतम की अदालत ने उमेश पाल हत्या मामले में बृहस्पतिवार को अतीक और अशरफ को 13 अप्रैल से 17 अप्रैल तक के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया था।

 

Share this