ब्रेकिंग न्यूज: आतंकवादी संगठन पीएफआई के चार और कार्यकर्ता गिरफ्तार, सपा सांसद ने जताया विरोध, कहा संघ को भी बैन करो- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News रायपुर: पिछले महीने पीएफआई को आतंकवादी घटनाओं में शामिल और फंडिंग के मामले में संगठन की भूमिका पाए जाने के बाद केंद्र सरकार ने संगठन को 5 सालों के लिए बैन कर दिया है। आज आतंकवादी निरोधी दस्ता (एटीएस) ने संगठन के चार और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। एटीएम ने चारों कार्यकर्ताओं को गुप्त रूप से मीटिंग करते हुए पाया जाने के बाद हिरासत में लिया है। सपा सांसद शफीकुर्रहमान ने इपीएफ द्वारा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताया है और बीजेपी पर निशाना साधा है।

पीएफआई को 5 साल के लिए किया है बैन

एनआईए, ED और एटीएस की टीम ने देश के अलग-अलग राज्यों में संगठन के कई ठिकानों पर दबिश दी थी, जिसमें 200 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की गई थी । महाराष्ट्र में भी पूर्व में की गई कार्यवाही के दौरान 25 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था। और अब यह दूसरी कार्यवाही है जिसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

सपा सांसद ने बीजेपी पर लगाया आरोप:

सपा सांसद शफीकुर्रहमान ने गिरफ्तारी पर कड़ा विरोध जाहिर किया है और बीजेपी पर निशाना साधते हुए मुसलमानों की आवाज को दबाने वाला कार्यवाही बताया। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया कोई आतंकवादी संगठन नहीं है बल्कि संवैधानिक पार्टी है। साजिश के तहत इस संगठन को बदनाम करने के लिए इसे आतंकवादी संगठन से जोड़ा गया है, लेकिन इस कार्यवाही से मुसलमानों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता।

संघ को भी करे बैन:

सांसद शफीकुर्रहमान ने कहा कि अगर पीएफआई आतंकवादी संगठन है तो आरएसएस को भी बंद किया जाना चाहिए। क्योंकि जिस प्रकार से RSS के अधिकारीयों और कार्यकर्ताओं द्वारा बयान बाजी किया जाता रहा है वह आतंकवाद की श्रेणी में आता है, इसलिए आर एस एस पर बैन किया जाए।

Share this