Share this
N.V.News बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रामा मैग्नेटो माल की तीसरी मंजिल में आग लग गई। धुआं निकलते देखकर लोगों में भगदड़ मच गई। दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।
यह आग कैसे लगी यह अबी तक इसका पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के श्रीकांत वर्मा मार्ग के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक में रामा मैग्नेटो मॉल है। मैग्नेटो मॉल के तीसरी मंजिल में फूड प्लाजा के किचन में अचानक धुआं हो गया। यह धुआं कुछ ही देर में मॉल से बाहर उठने लगा। इसके बाद आग लगने का पता लगते ही मॉल प्रबंधन अपने कर्मचारियों को लेकर तीसरे मंजिल पर पहुंच गए। वहां जाते ही आग लगने की जानकारी हुई। इसके बाद मॉल के स्टाफ भी लोगों को बाहर निकालने के लिए मशक्कत करते रहे। आग लगने के बाद मॉल के अंदर भी धुआं भरने लगा, जिसे देखकर वहां भगदड़ का माहौल बन गया।