Share this
N.V.News नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों को अब बार फिर महंगाई की मार मिली है किसानों को अब यूरिया बढ़ी हुई दाम पर मिलेंगे। किसानों को यूरिया पुरानी दाम पर मिलेंगे लेकिन अब किसानों को 45 किलो यूरिया बोरी की जगह अब 40 किलो वाली यूरिया की बोरी देगी।
केंद्र सरकार ने सल्फर कोटेड यूरिया के दाम तय कर दिए हैं। यूरिया गोल्ड नाम वाले सल्फर कोटेड यूरिया का रेट नीम कोटेड यूरिया के मुकाबले करीब 12.50 फीसदी महंगा होगा। सल्फर कोटेड यूरिया का 40 किलो का बैग नीम कोटेड यूरिया के 45 किलो के बैग के दाम पर मिलेगा।
रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने सभी उर्वरक कंपनियों के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीएमडी को पत्र भेजकर बताया है कि आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने सल्फर कोटेड यूरिया की शुरुआत के लिए जो मंजूरी दी थी उस पर आगे बढ़ते हुए सल्फर कोटेड यूरिया के 40 किलो के बैक में शुरूआत को संबंधित अथारिटी से मंजूरी मिल गई है।
सल्फर कोटेड यूरिया के 40 किलोग्राम के बैग का अधिकतम खुदरा मूल्य (जीएसटी समेत) नीम कोटेड यूरिया के 45 किलोग्राम बैग के बराबर 266.50 रुपये रहेगा। सल्फर कोटेड यूरिया के बैग की कीमत तो नीम कोटेड यूरिया के बराबर ही होगी, लेकिन इसमें 5 किलो यूरिया कम होगा। यानी सल्फर कोटेड यूरिया मीम कोटेट यूरिया से करीब 12.50 फीसदी महंगा पड़ेगा। पत्र में कहा गया है कि मंत्रालय की ओर से इस बारे में जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी।
पिछले साल 28 जून, 2023 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने “यूरिया गोल्ड” के नाम से बिकने वाले सल्फर कोटेड यूरिया के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।