ब्रेकिंग न्यूज़ :तालाब में नहाते वक्त आया मिर्गी, युवक की मौत-N.V न्यूज़

Share this

N.V. न्यूज़ -बेमेतरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिवरैया में डबरी में नहाने के दौरान एक किशोर की मौत हो गई। डबरी में नहाने गए लोगों ने युवक को डूबे हालत में देख परिजनों को सूचना दी। बेमेतरा थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने बताया कि मृतक प्रेम साहू पिता स्व. सीताराम साहू (16) साल ग्राम तिवरैया का रहने वाला था। मृतक घर के पास ही स्थित डबरी में नहाने गया हुआ था।

नहाने के दौरान मिर्गी का दौरा आ गया। इससे तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सूचना पर घटनास्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Share this

You may have missed