Share this
N.V.News नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट की तय समय सीमा से एक दिन पहले गुरुवार को ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से मिला चुनावी चंदे (इलेक्टोरल बॉन्ड) का डेटा सार्वजनिक कर दिया। इसमें बॉन्ड खरीद की तारीख, खरीदार के नाम, भुनाने की तारीख, भुनाने वाले राजनीतिक दल का नाम और बॉन्ड के मूल्य का विवरण है। चुनावी चंद के आंकड़े 12 अप्रैल 2019 से 11 जनवरी 2014 तक का है।
आपको बता दे कि SBI ने इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी देने के लिए सुप्रीम कोर्ट से जून महीने तक समय मांगा था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने SBI को फटकार लगाते हुए जानकारी कोर्ट में 13 मार्च तक इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी देने को कहा एसबीआई ने कोर्ट ने आदेश को मानते हुए इलेक्टोरल बॉन्ड जानकारी सुप्रीम कोर्ट में सबमिट की इलेक्टोरल बॉन्ड की डाटा की जानकारी मिलते ही कल निर्वाचन आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी अपने वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट में इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी सार्वजनिक होते है यह जानकारी स्पष्ट हो गया कि देश की किस पार्टी ने कितना चंदा लिया.
चंदा लेने वाले टॉप 10 पार्टी:
भाजपा 6,060 करोड़
तृणमूल कांग्रेस 1609 करोड़
कांग्रेस 1421 करोड़
• बीआरएस 1214 करोड़
बीजद 775 करोड़
डी एम के 639 करोड़
वाई एस आर कांग्रेस 337 करोड़
तेलुगु देशम पार्टी. 218 करोड़
शिवसेना 158 करोड़
राजद 72.50 करोड़
किस कंपनी ने किसे चंदा दिया उसकी जानकारी नहीं दी:
दोनों लिस्ट में बॉन्ड खरीदने वालों और इन्हें भुनाने वालों के नाम हैं, लेकिन इसके यह पता नहीं चलता कि किस कंपनी ने यह पैसा किस पार्टी को दिया है इसकी जानकारी नहीं दी है।