Share this
N.V. न्यूज़ : मनी लॉन्ड्रिंग और कोयला घोटाले में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. प्रदेश में ईडी ने दो खनिज अफसरों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. जहां कोर्ट ने दोनों अफसरों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. ईडी ने जिन अफसरों को गिरफ्तार किया है उसमें खनिज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर शिवशंकर नाग और खनिज अधिकारी संदीप कुमार नायक हैं. फिलहाल इन दोनों आरोपियों को विशेष कोर्ट में 27 जनवरी को पेश किया जाएगा
ईडी, मनी लॉन्ड्रिंग और कोयला घोटाले में लगातार कार्रवाई कर रही है. इस मामले में एक के बाद एक गिरफ्तारी हो रही है. यह पहली ऐसी गिरफ्तारी है. जिसमें किसी कलेक्ट्रट में पदस्थ अधिकारियों को ईडी ने अभियुक्त के रुप में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है. अदालत में पेश दोनों अधिकारी खनिज अधिकारी के रुप में कोरबा के खनिज शाखा में पदस्थ थे. ईडी की अब तक जांच में यह जानकारी दी गई है कि कोयला घोटाला में कलेक्ट्रेट की भूमिका रहती थी.
ईडी ने इन अधिकारियों को वंदना दीपक देवांगन की कोर्ट में पेश किया है. क्योंकि विशेष न्यायाधीश अजय प्रताप सिंह राजपूत छुट्टी पर हैं. इस गिरफ्तारी को कोयला लेवी स्कैम से जोड़कर भी देखा जा रहा है. ईडी की तरफ से गिरफ्तार किए गए दोनों अधिकारियों में एक का नाम संदीप कुमार नायक है.
जो इस समय धमतरी में पदस्थ हैं. जबकि दूसरे शिव शंकर नाग हैं जो कि इस समय जगदलपुर में पदस्थ हैं. दोनों ही अधिकारी कोरबा में पदस्थ थे.
बता दें 27 जनवरी को पूर्व से गिरफ्तार जमीन कारोबारी दीपेश टांक की भी ईडी रिमांड खत्म होने पर 27 जनवरी को ईडी कोर्ट में पेश करेगी। दोनों आरोपित पूर्व से जेल में बंद कारोबारी सूर्यकांत तिवारी से जुड़े हुए हैं। जगदलपुर में पदस्थ खनिज विभाग के डिप्टी डायरेक्टर शिवशंकर नाग पूर्व में कोरबा में रहे हैं। आरोप है कि परिवहन से संबंधित गब्बर टैक्स जब वसूला जाता था उस दौरान वहां के अधिकारी यही थे। इसके अलावा मामले में अन्य गिरफ्तार आरोपित के पास से ईडी ने कई साक्ष्य जुटाए। इसके बाद नाग को बुलाकर पूछताछ की गई। इसके बाद ईडी ने गिरफ्तार किया। संदीप कुमार नायक के खिलाफ मनी लांड्रिंग और कोल घोटाले के जुड़े साक्ष्य मिले हैं।
क्या है गब्बर टैक्स :
दरअसल कोयले के परिवहन को आफ लाइन किया गया था। आरोप है कि उस दौरान डिप्टी डायरेक्टर शिवशंकर नाग कोरबा में पदस्थ थे। वही पूरी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। 25 रुपये प्रति टन की दर से गब्बर टैक्स वसूला जा रहा था
आइटी की रेट में मिले थे अहत दस्तावेज :
बता दें की इनकम टैक्स की टीम ने कुछ महीने पहले कई खनिज अधिकारियों के घर छापेमारी की थी। इस दौरान इनके पास से अहम दस्तावेज मिले थे। इसके बाद ईडी ने कार्रवाई शुरू की। नाग की गिरफ्तारी की खबर पहले भी आई थी, लेकिन उस समय पूछताछ के लिए ईडी ने बुलाया था। पूछताछ के गिरफ्तार किया गया।