ब्रेकिंग न्यूज: असम में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश की गाड़ी रोक फाड़े स्टीकर, देखे वीडियो, बीजेपी पर हमलावर हुई कांग्रेस- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News गुवाहाटी :असम के सोनितपुर जिले में रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश के वाहन पर कथित तौर पर हमला किया गया और पार्टी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के साथ जा रहे मीडियाकर्मियों के साथ उपद्रवियों ने हाथापाई की. कांग्रेस के एक नेता ने यह जानकारी दी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली यात्रा का असम में चौथा दिन है. यात्रा बिस्वनाथ जिले से सोनितपुर होते हुए नगांव जा रही है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की संचार समन्वयक महिमा सिंह ने बताया, ‘जयराम रमेश और कुछ अन्य की कार जमुगुरीघाट के पास यात्रा के मुख्य काफिले में शामिल होने के लिए जा रही थी, तभी उन पर हमला हुआ।’

 

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हमने पुलिस को सूचित किया और अपर पुलिस अधीक्षक अभी मौके पर हैं.’ कांग्रेस नेता ने कहा कि उनके वाहन से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के स्टिकर हटा दिए गए और हमलावरों ने वाहन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का झंडा लगाने का प्रयास किया, जिससे पिछला शीशा लगभग टूट गया. उन्होंने कहा, ‘यात्रा को कवर कर रहे एक ब्लॉगर का कैमरा, बैज और अन्य उपकरण छीन लिए गए. पार्टी की सोशल मीडिया टीम के सदस्यों के साथ भी बदसलूकी की गई।’

सिंह ने कहा कि इलाके में भाजपा का एक कार्यक्रम हो रहा था और कुछ मीडियाकर्मी फुटेज दिखाने के लिए अपने वाहनों से उतरे थे. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘उन्होंने हमारे लिए बहुत भयावह स्थिति पैदा कर दी. उन्होंने ब्लॉगर का कैमरा लौटाने से इनकार कर दिया और दावा किया कि कैमरा छीना नहीं गया था।’

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना:

भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने जा रहे कांग्रेस नेता जयराम  रमेश की गाड़ी को बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा रोककर यात्रा में लगे स्टीकर को फाड़ने पर कांग्रेस ने  अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) से माध्यम से बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने अपने ऑफिस अकाउंट पर कहा कि,

असम में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान BJP के गुंडों ने कांग्रेस महासचिव @Jairam_Ramesh जी की गाड़ी को रोका, गाड़ी पर लगे यात्रा के स्टीकर को फाड़ दिया। BJP के गुंडों ने कांग्रेस सोशल मीडिया टीम के कैमरामैन और अन्य  सदस्यों पर भी हमला किया, जिसमें महिलाएं भी थीं। इन गुंडों के हाथ में BJP का झंडा था। साफ है कि यह घटना सीधे तौर पर असम के मुख्यमंत्री के इशारों पर की गई है।

‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को मिल रही सफलता ने BJP की नींद उड़ा दी है। वे डरे और घबराए हुए हैं। यही वजह है कि वे इस तरह की कायराना हरकत पर उतर आए हैं। लेकिन, हम इन गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं हैं। कोई भी शक्ति इस यात्रा को नहीं रोक सकती। ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ जारी है न्याय का हक, मिलने तक।

Share this