ब्रेकिंग न्यूज: आर्थिक तंगी से परेशान माँ अपने तीन बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर दी जान- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News पलामू: झारखंड के पलामू में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां घरेलू विवाद में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ ट्रेन से कटकर जान दे दी है. घटना मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के बीसफुटा रेलवे ट्रैक की है. रेलवे ट्रैक पर तीनों बच्चों का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है. वहीं, महिला का शव बच्चों से कुछ दूर मिला है. इस हृदय विदारक घटना की खबर मेदिनीनगर शहर में आग की तरह फैली. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

मृतका की पहचान हरिहरगंज थाना क्षेत्र के खड़कपुर गांव निवासी रवि सिंह की पत्नी मनीता देवी के रूप में हुई है. मनीता देवी का मायका सतबरवा थाना क्षेत्र के एकता गांव में है. मनीता ने बुधवार को अपनी दो बेटियों और एक बेटे के साथ आत्महत्या कर ली. सभी बच्चों का उम्र 3 से 7 वर्ष के बीच बताई जा रही है. सूचना मिलने पर पलामू के पुलिस अधीक्षक (एसपी) चंदन कुमार सिन्हा घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने पूरी घटना का जायजा लिया और घटनास्थल से मिले मृतक महिला के मोबाइल से उसके परिजनों से बात की।

मायकेवालों से पता चला कि महिला का अपने पति के साथ झगड़ा हुआ था, और वो अपने ससुराल हरिहरगंज से मायके आने के लिए निकली थी. लेकिन, वो यहां नहीं पहुंची और तीनों बच्चे सहित महिला की मौत की खबर आई. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि सभी बिंदुओं पर पूछताछ की जाएगी. आखिर महिला ने यहां आकर कैसे आत्महत्या कर ली।

मिली जानकारी के मुताबिक, मनीता की शादी आठ वर्ष पहले रवि सिंह के साथ हुई थी. दोनों की दो बेटियां और बेटा था. बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी को लेकर मनीता का अपने पति के साथ झगड़ा चल रहा था. बुधवार को भी मनीता अपने ससुराल से मायके जाने के लिए निकली थी. उसने रेलवे ट्रैक पर पास बैठ कर अपने बच्चों को दालमोट और संतरा खिलाया था. इसके अवशेष घटनास्थल पर मिले हैं।

पुलिस को घटनास्थल से मृतका का मोबाइल फोन मिला है. उसके आधार पर पुलिस ने महिला के रिश्तेदारों और परिवारवालों को फोन किया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है।

Share this