Share this
N.V.News नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इस समय सियासत गरमाई हुई है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 8 घंटों के लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। शराब घोटाले में संल्लीपत्ता के मामले में सीबीआई पुलिस में गिरफ्तार की है। इससे पहले केजरीवाल कैबिनेट में मंत्री रहे सत्येंद्र जैन पहले से ही जेल की सजा काट रहे, ऐसे में एक और मंत्री का जेल जाना पार्टी को भारी नुकसान पहुंचा सकता है। आने वाले समय में बजट पेश होना है।
सीबीआई ने बताया क्यों किया सिसोदिया को गिरफ्तार:
सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई ने कहा कि उन्होंने टालमटोल भरे जवाब दिए और जांच में सहयोग नहीं किया। इसीलिए उनको गिरफ्तार किया गया है। वर्ष 2021-22 के लिए आबकारी नीति बनाने और लागू करने तथा निजी व्यक्तियों को निविदा के बाद लाभ देने में कथित अनियमितताओं के संबंध में उपमुख्यमंत्री और प्रभारी आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया और 14 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी बाकी: मनोज तिवारी
इस बीच भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा है कि शराब घोटाले में मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी अभी बाकी है। तिवारी ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। सिसोदिया की गिरफ्तारी केवल इसलिए नहीं हुई है कि वह इस मामले में आरोपी हैं बल्कि उनकी गिरफ्तारी सबूतों को नष्ट करने को लेकर भी की गई है।