Share this
N.V.News नई दिल्ली: राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन के बाहर भाजपा के राहुल गांधी पर किए गए हमलों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग खुद यहां लोकतंत्र को कुचल रहे हैं और हर एजेंसी का गलत उपयोग कर रहे हैं। वे देश को एक तानाशाही की तरह चला रहे हैं और फिर ये लोग लोकतंत्र और देशभक्ति की बात करते हैं। खरगे यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, “हम अदाणी के शेयरों के मुद्दे पर JPC के गठन की मांग कर रहे हैं। जब हम इस मुद्दे को उठाते हैं तो माइक बंद कर दिया जाता है और सदन में हंगामा शुरू हो जाता है। इसके लिए आज भी हम JPC की मांग कर रहे हैं।”
खड़गे ने आरोप लगाया कि सरकारी एजेंसियां विपक्षी नेता को परेशान कर रही हैं। एजेंसियां संवेदनहीन होकर वरिष्ठ नागरिक लालू प्रसाद यादव और उनकी गर्भवती बहू तक को परेशान किया जा रहा है। एजेंसियांअपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन इसे करने के लिए उनका राजीनीति से प्रभावित होकर काम करना ये गलत है।खड़गे ने ये भी आरोप लगाया कि भाजपा ऐसा करके कर्नाटक के लोगों से सहानभूति चाहती है।