ब्रेकिंग न्यूज: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह व उदित राज गिरफ्तार, EVM के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, देखे वीडियो- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News दिल्ली: दिग्विजय सिंह और उदित राज को गिरफ्तार किया गया है. दोनों नेता EVM के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान गिरफ्तारी हुई है. दिग्विजय सिंह ने सीजेआई से मांग करते हुए पूछा, ‘आपको और क्या सबूत चाहिए? आप घोटालेबाजों और बेईमान लोगों को वीवीपैट ईवीएम में हेरफेर करने और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनाव जीतने की अनुमति कैसे दे सकते हैं, जिसे हमारे नरेंद्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री सही ही “लोकतंत्र की जननी” कहते हैं, मुझे आप पर विश्वास है कि आपने स्वयं यह टिप्पणी की है कि सोर्स कोड/सॉफ्टवेयर ऐसा कर सकता है. क्या इसे सार्वजनिक नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि इससे हैकिंग या हेरफेर की अनुमति मिल सकती है? क्या मैं सही हूं?’

उन्होंने पूछा, ‘अब मशीन में सोर्स कोड/सॉफ्टवेयर कौन फीड करता है? चुनाव आयोग की ओर से चुने गए बीईएल इंजीनियर या आईटी पेशेवर? उन्हें कौन चुनता है? चुनाव आयोग या भारत सरकार? क्या हम बीईएल इंजीनियर्स, चुनाव आयोग या पीएमओ पर भरोसा कर सकते हैं? बीईएल में 4 स्वतंत्र निदेशक हैं जो बीजेपी के सदस्य हैं. चुनाव आयोग, विपक्षी दलों से मिलने से इनकार कौन करता है? मुझे टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है. आपको बेहतर जानकारी है. कृपया लॉर्डशिप हमारी विनती सुनें.’

 

कांग्रेस नेता उदित राज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के माध्यम से कहा कि हमने EVM के ख़िलाफ़ जन्तर मंतर पर प्रदर्शन करने की अनुमति माँगी था लेकिन दिल्ली पुलिस ने रद्द कर दी। हज़ारों लोगों को पुलिस ने भगा दिया और सैंकड़ों को गिरफ़्तार कर लिया।वैकल्पिक स्थल यूथ कांग्रेस कार्यालय पर हम हज़ारों जमा हुए जिनको दिग्विजय सिंह जी, दीपक बाबरिया जी, का दीपंकर भट्टाचार्य , महमूद पराचा जी आदि ने संबोधित किया ।जब हम प्रदर्शन करना चाहे तो गिरफ़्तार कर लिया और अब संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में हैं।

EVM हटाओ लोकतंत्र बचाओ बैनर तले कांग्रेस नेता उदित राज व दिग्विजय सिंह के साथ सोशल एक्टिविस्ट ईवीएम हटाने को लेकर हजारों कार्यकर्ताओं के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे है। पुलिस ने जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हजारों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है

Share this

You may have missed