ब्रेकिंग न्यूज: त्रिपुरा में कांग्रेस और सीपीआई (एम) का गठबंधन, मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News त्रिपुरा: त्रिपुरा में एक-दूसरे के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ने वाली सीपीआई (एम) और कांग्रेस इस बार आगामी चुनावों के मद्देनज़र एक साथ आ गई हैं। दोनों पार्टियों ने इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन कर लिया है।

कांग्रेस महासचिव अजय कुमार और सीपीआई (एम) राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी की शुक्रवार शाम बैठक हुई थी. सीपीआई (एम) संयोजक नारायण कर भी बैठक में मौजूद थे. इसके बाद साथ दोनों पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने के फ़ैसले की घोषणा की गई।

अजय कुमार ने कहा, ”प्रदेश कांग्रेस की टीम ने रणनीति बनाने और सीट शेयरिंग को लेकर सीपीआई(एम) राज्य सचिव के साथ बैठक की. हम विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे।” वहीं, जितेंद्र चौधरी का कहना था कि बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस और सीपीआई(एम) ने बातचीत शुरू की. बीजेपी पिछले पांच सालों से संविधान पर हमला कर रही है. ऐसे में सीटों की संख्या नहीं बल्कि बीजेपी को हराना मायने रखता है।

इससे पहले के चुनाव में कांग्रेस सत्ताधारी सीपीआई(एम) के विपक्ष तौर पर मैदान में उतरती रही है। सीपीआई(एम) 25 सालों तक त्रिपुरा में सत्ता में रही थी लेकिन 2018 में बीजेपी ने उसे मात दे दी।इस गठबंधन को लेकर बीजेपी ने कहा कि इससे पार्टी को ही फायदा होने वाला है।

Share this

You may have missed