Share this
N.V. News दिल्ली: शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच भिड़ंत हुई है. कुछ नौजवानो ने पहले बैरिकेडिंग तोड़नी शुरू की उसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया है. हरियाणा पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस छोड़े हैं. पुलिस ने लोगों को आगे नहीं जाने का आनाउंसमेंट कर रही थी।
देश की राजधानी दिल्ली में किसान अपने ट्रैक्टर ट्राली के साथ दिल्ली पहुंच रहे हैं. किसान आंदोलन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. दिल्ली से सटे कई बॉर्डर को सील कर दिया गया है. कई राज्यों के किसान मंगलवार, 13 फरवरी को अपना ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू कर दिया है. जल्द ही किसान दिल्ली पहुंचेंगे. शंभू बॉर्डर पर कुछ नौजवानो ने पहले बैरिकेडिंग तोड़नी शुरू की उसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया. हरियाणा पुलिस ने बैरिकेडिंग हटाने के लिए मना किया था. उसके बाद पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी. वहीं दिल्ली-नोएडा सड़क और NH24 पर लंबा जाम लग गया है.
वहीं चंडीगढ़ में कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने एक एडवाइजरी जारी कर यात्रियों से ट्रैफिक जाम को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाने का आग्रह किया है. केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन का गेट 2 शाम तक बंद रहेगा. किसानों के ‘दिल्ली चलो’ विरोध के आह्वान के मद्देनजर दिल्ली में कई स्थानों पर सुरक्षा तैनात की गई है. पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है.