Share this
N.V. न्यूज़ बिलासपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार रात बिलासपुर में वैवाहिक समारोह में शामिल होने के बाद बुधवार की सुबह हेलीकाप्टर से तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के बेलपान और खैरी में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए। सीएम के साथ में संसदीय सचिव और तखतपुर विधायक रश्मि सिंह भी मौजूद है। सीएम सबसे पहले बेलपान में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ग्रामीणों से राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी ली।
योजनाओंं के क्रियान्वयन से ग्रामीण कितना संतुष्ट है इस बात को लेकर उन्होंने फीडबैक भी लिया। सीएम भूपेश बघेल बेलपान और खैरी के बाद खपरी में ग्रामीणों के साथ ही विभिन्न समाज के प्रमुखों, कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। सीएम आज रात खपरी के रेस्ट हाउस में ठहरेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बघेल ने अपने भेंट मुलाकात अभियान के क्रम में विधानसभा क्षेत्र कटघोरा अंतर्गत बेलपान में तेजी से विकसित किए जा रहे ग्रामीण औद्योगिक पार्क का अवलोकन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने स्व सहायता समूह की महिला सदस्यों के आग्रह पर उनके द्वारा बनाए गए कोसा के जैकेट को पहना और लाभांवित हितग्राहियों से भी बात की। मुख्यमंत्री ने रीपा औद्योगिक पार्क स्थल पर पीपल का पौधरोपण भी किया
सीएम ने कहा कि तेजी से विकसित हो रहे है रीपा में 8 युवा उद्यमी बेल्डिंग, सिलाई, कूलर मेकिंग, स्लीपर मेकिंग, सीमेंट पोल बनाने, लोहे के उपकरण बनाने के काम करेंगे। साथ ही बेलपान में स्थापित हो रहे रीपा में 31.50 लाख रुपये की लागत से फ्लाई ऐश से ईट बनाने का यूनिट शुरू होगा।