ब्रेकिंग न्यूज़:खाई में गिरी गाड़ी,6यात्रियों की मौत की संभावना…NV न्यूज़

Share this

N.V. news : पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में तेज बहती नदी में जा गिरी. गाड़ी में 6 लोग सवार बताए जा रह हैं. हादसे में इन सभी की मौत की आशंका जताई जा रही है. गहरी खाई और नदी के तेज बहाव के कारण पुलिस और एसडीआरएफ जवानों को रेस्क्यू करने में दिक्कत आ रही है. जिस स्थान पर हादसा हुआ है वहां नेटवर्क प्रोब्लम है, जिसके कारण रेस्क्यू टीमों को आपस में सम्पर्क नही हो पा रहा है.

पुलिस ने बताया कि यह दर्दनाक हादसा गूंजी से धारचूला जाते समय तंपा मंदिर के पास हुआ है. मंगलवार को गाड़ी संख्या UK 04 TB 2734 से कुछ पर्यटक आदि कैलाश के दर्शन कर लौट रहे थे. जब वह गुंजी से धारचूला जाते समय तंपा मंदिर के पास पहुंचे तभी उनकी गाडी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. वहां से गुजर रहे अन्य वाहन के ड्राइवर ने हादसा देख इसकी सूचना पुलिस को दी.

जानकारी पाकर मौके पर थाना पांगला, थाना धारचूला पुलिस व एसडीआरएफ के जवान पहुंच गए. उन्होंने खाई में जाकर रेस्क्यू करने की कोशिश की लेकिन अधिक गहराई के कारण सफल नही हो सके. रेस्क्यू के लिए पुलिस सुबह होने का इंतजार कर रही है. इंस्पेक्टर धारचूला का कहना है कि जहां ये हादसा हुआ है, वहां मोबाइल नेटवर्क नही होने की वजह से टीमों से संपर्क नही हो पा रहा है. टीम से संपर्क का प्रयास जारी है.

Share this

You may have missed